Almora : शॉर्ट सर्किट से मकान में आग, लाखों का सामान हुआ जलकर राख

अल्मोड़ा के भिकियासैंण में  पटवारी क्षेत्र सिंगोली के पिसौन में बिजली शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई

Almora : शॉर्ट सर्किट से मकान में आग, लाखों का सामान हुआ जलकर राख
JJN News Adverties

अल्मोड़ा के भिकियासैंण में  पटवारी क्षेत्र सिंगोली के पिसौन में बिजली शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई, जिसमें घर में रखी नकदी, कपड़े, बिस्तर आदि जरूरी सामान जल गया। भेंस का एक बच्चा भी आग की चपेट में आ गया। सूचना पर राजस्व उपनिरीक्षक ने मौका मुआयना किया। जनप्रतिनिधियों ने परिवार को क्षतिपूर्ति करा तात्कालिक लाभ देने की मांग की है।

रिखाड़ गांव के तोक पिसौन निवासी विशन दत्त वैला के पुत्र नवीन चंद्र वैला के दोमंजिले मकान में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। उस समय उनके घर में कोई नहीं था नवीन खरीदारी करने भिकियासैंण बाजार गए थे जबकि उनकी पत्नी जानवरों के लिए चारा पत्ती काटने जंगल गई थी। आसपास के लोगों ने आग बुझाने के काफी प्रयास किए लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
  आग से भैंस का एक बच्चा झुलस गया इसके साथ ही घर में रखी 10 हजार की नकदी, कपड़े, बिस्तर आदि सामान जल गया। राजस्व उपनिरीक्षक विजय कुमार ने मौका मुआयना किया। नायब तहसीलदार दीवान गिरी ने बताया कि राजस्व उपनिरीक्षक की आख्या के अनुसार ऊर्जा निगम को आवश्यक कार्यवाही के लिए पत्र भेजा जाएगा। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties