अल्मोड़ा के मरचूला इलाके में हुई बस दुर्घटना के घायलों को इलाज के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया था लेकिन सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा किया
ALMORA NEWS; सोमवार की सुबह अल्मोड़ा जिले के मरचूला इलाके में हुई बस दुर्घटना के घायलों को इलाज के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया था लेकिन सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा किया तो वही लोगों ने सरकार के स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर किए जाने के दावों की भी जमकर पोल खोली लोगों का कहना था कि घायलों को ना तो यहां पर उपचार मिल पा रहा है और ना ही मरीजों को भर्ती करने के लिए पर्याप्त बेड है जिसको लेकर लोगों ने अस्पताल घायलों का हाल जानने पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और सांसद अजय भट्ट को घेरते हुए जमकर नाराजगी व्यक्त की बता दे लोगों की मांग थी कि रामनगर के सरकारी अस्पताल को जल्द ही ppp मोड से हटाकर जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाए तो वही लेन्सडॉन के विधायक महंत दलीप रावत ने भी रामनगर अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जनता के हित में पीपीपी मोड से हटाने के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता करने की बात कही है तो वहीं कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा और सांसद अजय भट्ट ने कहा कि जनता के हितों को ध्यान में रखकर सरकार इस मामले में ठोस निर्णय लेगी तो वहीं उन्होंने कहा कि आज जो बस दुर्घटना में घायल हुए हैं उनके उपचार में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।