यहां नदी में बहाया सैकड़ो लीटर विषैला लिक्विड, ग्रामीणों की जान को खतरा

विकासखंड द्वाराहाट विकासखंड की खीरो नदी में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सैकड़ो लिटर विषैला बहाया गया है। इस दौरान नदी के जल में दुर्गंध आ रही है।

यहां नदी में बहाया सैकड़ो लीटर विषैला लिक्विड, ग्रामीणों की जान को खतरा
JJN News Adverties

ALMORA NEWS-: द्वाराहाट विकासखंड की खीरो नदी में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सैकड़ो लिटर विषैला लिक्विड (poisonous liquid) बहाया गया है। इस दौरान नदी के जल में दुर्गंध आ रही है। क्षेत्र पंचायत प्रमुख द्वाराहाट डॉक्टर आरती किरोला (Dr Aarti Kirola) ने यूपी जिला अधिकारी द्वाराहाट (UP District Officer, Dwarahat) को दिए ज्ञापन में बताया कि इस नदी से लगभग दर्जन भर गांवों की पेयजल योजना जुड़ी हैं, ऐसे में अगर दूषित पानी पीने से कोई जनहानि होती है तो इसका जिम्मेदार शासन-प्रशासन होगा। साथ ही उन्होंने कहा है कि इन गांवों के ग्रामीणों के पास अन्य पेयजल सुविधा नहीं है, जिस कारण ग्रामीण और उनके मवेशी दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। उन्होंने शासन-प्रशासन को चेतावनी देते हुए चेताया कि नदी को दूषित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ ही ग्रामीणों के लिए तत्काल साफ पर जल उपलब्ध करने की व्यवस्था की जाए। अन्यथा ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties