अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन ने किया नाम रोशन , जर्मन ओपन सुपर 300 बैडमिंटन के फाइनल मे पहुँचे

अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन ने किया नाम रोशन , जर्मन ओपन सुपर 300 बैडमिंटन में टोक्यो ओलिंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन  को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल मे पहुँचे

अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन ने किया नाम रोशन ,  जर्मन ओपन सुपर 300 बैडमिंटन के फाइनल मे पहुँचे
JJN News Adverties

उत्तराखंड के अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन ने भारत का नाम एक बार फिर रौशन किया है। पिछले 3 महीनों में विश्व चैंपियनशिप से लेकर इंडियन ओपन तक अपना और भारत का नाम रोशन कर चुके 20 साल के लक्ष्य सेन ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली है।  
लक्ष्य ने जर्मनी में चल रहे जर्मन ओपन सुपर 300 बैडमिंटन में टोक्यो ओलिंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन  को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है।  शनिवार 12 मार्च को खेले गए सेमीफाइनल में भारतीय खिलाड़ी ने 3 गेम तक चले कड़े मुकाबले में जोरदार वापसी की और डेनमार्क के दिग्गज एक्लेसन को 21-13, 12-21, 22-20 से शिकस्त दी।
वही इससे पहले जर्मन ओपन सुपर-300 टूर्नामेंट के क्वाटर फाइनल मैच में लक्ष्य ने प्रणय को 21-15 और 21-16 से पराजित किया था। जिसके बाद सेमीफाइनल में उनका मुकाबला डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन के साथ हुआ था।  वही उनके साथी किदांबी श्रीकांत ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसेन हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। हालांकि अभी ये तय नहीं हुआ है की लक्ष्य सेन अपना फाइनल मुकाबला किस खिलाडी के साथ खेलेंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties