Bank Recruitment 2022: अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक(almora urban co-operative bank) ने 100 रिक्त पदों के लिए भर्ती(recruitment) प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Bank Recruitment 2022: अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक(almora urban co-operative bank) ने 100 रिक्त पदों के लिए भर्ती(recruitment) प्रक्रिया शुरू कर दी है। बैंक के महाप्रबंधक पीसी तिवारी ने बताया कि स्पेशल ऑफिसर आईटी के 15 पद, स्पेशल ऑफिसर लॉ के दो, क्लर्क और कैशियर के 75 और टाइपिस्ट के आठ पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
ऐसे मे अगर कोई भी इच्छुक युवा इन पदों पर नौकरी नौकरी करना चाहता है तो 12 जून तक ऑनलाइन आवेदन(online application) कर सकता है। आवेदन भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया 21 मई से शुरू हो चुकी है।
खास बात ये है कि आवेदन भरने वाला अभियार्थी अपनी सुविधा के अनुसार अल्मोड़ा(almora), हल्द्वानी(haldwani), देहरादून(dehradun) या फिर रुड़की(roorkee) के केंद्रों में परीक्षा दे सकता है। जिसकी पूरी जानकारी अभियार्थि बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है। इस भर्ती की योग्यता की बात करें तो इसके लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 25 साल है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 साल होनी चाहिए। तो वहीं उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्नातक(graduation), कंप्यूटर डिप्लोमा(computer diploma), अंग्रेजी(english typing) और हिंदी टाइपिंग(hindi typing) का कुशल ज्ञान भी होना चाहिए।