Uttarakhand News: अल्मोड़ा(almora) के सल्ट ब्लॉक(salt block) में बांगीधार के जसपुरकोट गांव में एक गुलदार(guldar) ने तीन बकरियो को अपना निवाला बना लिया है।
Uttarakhand News: अल्मोड़ा(almora) के सल्ट ब्लॉक(salt block) में बांगीधार के जसपुरकोट गांव में एक गुलदार(guldar) ने तीन बकरियो को अपना निवाला बना लिया है। बता दे कि ये बकरिया, गोपाल दत्त नाम के एक व्यक्ति की थी जो कि अब गुलदार का निवाला बन चुकी है। और अभी भी उनकी 7 बकरिया गायब है। इसकी सूचना पर वन विभाग(forest department) की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। गुलदार के आतंक से परेशाम ग्रामीणों ने पीड़ित काश्तकार को मुआवजा देने की मांग उठाई है।
स्थानीय लोगो में इस वारदात के चलते काफी डर का माहौल है। और वो इस चिंताजनक और घातक समस्या से जल्द से जल्द निजात पाना चाहते है। इसके लिए वन विभाग के अधिकारियो से मामले को संज्ञान में लेने को कहा गया है ताकि लोगो की ये समस्या दूर हो सके और लोगो की जान जोखिम से बाहर आ सके। फिलहाल वन विभाग के कर्मचारियों ने इस मामले में कुछ भी बयान नहीं दिया है लेकिन गुलदार की तलाश शुरू कर दी गई है।