रानीखेत के समीपवर्ती गांव पंतकोटली से सामने आया है जहा अंगीठी की गैस लगने से 16 साल के एक किशोर की मौत हो गई .
Latest Uttarakhand News: बढ़ती ठंड की वजह से लोगो में ठिठुरन बढ़ने लगी है, तो वही ठंड से बचने के लिए लोग अंगीठी(hearth) का सहारा ले रहे है। लेकिन हर साल ठंड के मौसम में अंगीठी की गैस से कई लोगो की जान भी चली जति है,अभी कुछ दिन पहले भी एक दम्पति अंगीठी की गैस सिर पर चढ़ने से बेहोश होगये थे । वही महिला के गरब में पल रहे बच्चे की भी मौत होगयी थी ।
तो वही अब एक और ऐसा ही मामला रानीखेत(ranikhet) के समीपवर्ती गांव पंतकोटली(pantkotli) से सामने आया है । जहां अंगीठी की गैस लगने से 16 साल के एक किशोर की मौत हो गई। साथ ही हादसे में किशोर के दो अन्य दोस्त भी गैस लगने से बेसुध हो गए। जानकारी के मुताबिक पंतकोटली निवासी लीला राम के पुत्र विकास कुमार जिसकी उम्र 16 वर्षीय है ,वो देर रात अपने घर में 31st की पार्टी कर रहे थे। विकास के साथ गांव के ही दो दोस्त भी पार्टी में शामिल थे। पार्टी के दौरान उन सब दस्तो ने आंगन में अंगीठी जलाई हुई थी जिसके बाद दोस्तों ने देर रात तक जश्न मनाया।
इसके बाद विकास और उसके दोस्त अंगीठी लेकर कमरे में ही सोने चले गए। रविवार सुबह करीब 9.30 बजे तक जब कमरा नहीं खुला, तो परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़कर खोला। जब देखा तो अंदर कमरे में विकास समेत तीनों दोस्त बेसुध पड़े थे। परिजनों ने आनन- फानन में तीनों को लेकर राजकीय चिकित्सालय(government hospital) पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने विकास(vikas) को मृत घोषित कर दिया। जबकि गैस लगने से बेहोश अन्य दो किशोरों का चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है , जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।