Latest Uttarakhand News: सीएम और पुलिस ने बुजुर्ग महिला को पहुंचाया उसके घर !

अल्मोड़ा के एसएसपी श्री प्रदीप कुमार राय को निर्देशित किया कि शीघ्र बुजुर्ग को मुंबई से अल्मोड़ा लाया जाए, मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसएसपी अल्मोड़ा ने तत्काल पुलिस की टीम का गठन किया

Latest Uttarakhand News: सीएम और पुलिस ने बुजुर्ग महिला को पहुंचाया उसके घर !
JJN News Adverties

Almora News: उत्तराखंड(uttarakhand) में पिछले कुछ समय से पुलिस प्रशासन(police administration) का काम काफी बढ़ गया है, संगीन अपराध हों या गुमशुदगी, हर वारदात का ग्राफ राज्य में बढ़ा है, इसी कड़ी में हाल ही में एक मामला अल्मोड़ा(almora) से सामने आया था जहां बीती 9 जनवरी को एक व्यक्ति ने अपने फेसबुक पेज से भिकियासैण(Bhikiyasain) अल्मोड़ा निवासी एक बुजुर्ग महिला का मुम्बई(mumbai) से विडियो वायरल कर उनकी सहायता की अपील की थी जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेकर अल्मोड़ा के एसएसपी श्री प्रदीप कुमार राय(SSP Shri Pradeep Kumar Rai) को निर्देशित किया कि शीघ्र बुजुर्ग को मुंबई से अल्मोड़ा लाया जाए। 

 मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसएसपी अल्मोड़ा ने तत्काल पुलिस की टीम का गठन किया और वीडियों बनाने वाले व्यक्ति की जानकारी प्राप्त कर उनसे सम्पर्क किया, बुजुर्ग महिला और उनके परिजनों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी जिसके बाद 10 जनवरी को पुलिस की टीम अल्मोड़ा से मुम्बई के लिए रवाना हुई, मुम्बई पहुचने के बाद अल्मोड़ा पुलिस टीम ने स्थानीय मुम्बई पुलिस और स्वयं सेवी संस्था की सहायता से बुजुर्ग महिला की तलाश शुरू कर दी ।

पुलिस टीमों ने जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज चेक किये और लगातार अलग-अलग स्थानों पर बुजुर्ग महिला की तलाश के लिए निरन्तर प्रयास किये, 3 दिन दिन- रात कड़ी मेहनत करने के बाद 14 जनवरी को आखिरकार बुजुर्ग महिला को सकुशल बरामद कर लिया गया था, जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग महिला के पैर में पुरानी चोट थी और पैर सूजा हुआ था, महिला का उपचार और स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद अल्मोड़ा पुलिस टीम महिला को अपने साथ लेकर मुम्बई से रवाना हो गई, आपको बता दें कि बीते दिन बुजुर्ग महिला सकुशल अल्मोड़ा पहुच गयी है, इस सफल कार्य से पुलिस प्रशासन के साथ CM धामी की भी हर तरफ तारीफ़ हो रही । 

JJN News Adverties
JJN News Adverties