Latest Uttarakhand News: अल्मोड़ा की गार्गी ने किया नाम रोशन,राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में हुआ चयन !

गार्गी बिष्ट का चयन 2022 के रिजर्व बैंक आफ इण्डिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित परीक्षा ग्रेड बी अधिकारी में हो गया है।

Latest Uttarakhand News: अल्मोड़ा की गार्गी ने किया नाम रोशन,राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में हुआ चयन !
JJN News Adverties

Almora News: उत्तराखंड(uttarakhand) के अल्मोड़ा(almora) से बेहद ही ख़ुशी की खबर सामने आ रही है। जहाँ अल्मोड़ा निवासी डा.जयदीप कुमार बिष्ट की पुत्री गार्गी बिष्ट(gargi bisht) का चयन 2022 के रिजर्व बैंक आफ इण्डिया(reserve bak of india) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर(national level) की प्रतिष्ठित परीक्षा ग्रेड बी अधिकारी में हो गया है। जानकारी के लिए बता दे की इस साल इसकी मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के बाद लगभग 235 विद्यार्थी चयनित हुए है, जिनमें से एक नाम गार्गी बिष्ट का भी है। 

बता दे की गार्गी बिष्ट की प्रारम्भिक शिक्षा कूर्माचल एकेडमी, अल्मोड़ा, सैन्ट मैरी, नैनीताल और होली एन्जिल पब्लिक स्कूल, अल्मोड़ा से हुई, जिसके बाद इन्होने आगे की शिक्षा की डिग्री फिजिक्स में मिराण्डा हाऊस, दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त की। साथ ही गार्गी अपनी विद्यार्थी जीवन में सभी परिक्षाओं में भी बहतरीन स्थान पर रहीं है।

गार्गी बिष्ट की इस उपलब्धि और सफलता पर उनके परिवार के सभी सदस्यों और जानने वालो ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए गार्गी बिष्ट और उनके परिवार को हार्दिक बधाई दी। तो वहीं गार्गी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, परिवारजनों और गुरूजनों को दिया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties