अल्मोड़ा में तेंदुए का आतंक , ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा ज्ञापन !!

उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक  तेंदुए का आतंक थमने का नहीं ले रहा है।

अल्मोड़ा में  तेंदुए का आतंक , ग्रामीणों ने  वन विभाग को सौंपा ज्ञापन !!
JJN News Adverties

ALMORA NEWS; उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक  तेंदुए का आतंक थमने का नहीं ले रहा है।  वहीं अल्मोड़ा जिले के विकास खंड स्याल्दे के बबलिया गांव के बराखाल, पीपलगांव, मयाल गांव आदि क्षेत्र तेंदुए का आतंक बना हुआ है। जिसमे  स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग को तेंदुए के आतंक  निजात दिलाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने  कहा कि बबलिया गांव में दिनदहाड़े तेंदुए दिखाई दे रहा है। बीते दिनों में तेंदुए बबलिया गांव में कई मवेशियों को निवाला बना दिया है। इससे लोगों में दहशत है। स्कूली बच्चे विधालय जाने में कतराने लगे हैं। उन्होंने वन विभाग  क्षेत्र में गश्त करने और  पिंजरा लगाने की मांग की। उन्होंने कहा जिस कारण स्थानीय ग्रामीणों का मवेशियों के लिए जंगल से लकड़ी और  चारा लाना मुश्किल हो गया है।वहीं वन क्षेत्राधिकारी जौरासी उमेश पाण्डे(Forest Officer Jaurasi Umesh Pandey) ने बताया कि वन विभाग की टीम के साथ स्याल्दे के बबलिया गांव में गश्त की गई। स्थानीय ग्रामीणों के साथ जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया। वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहे है।तेंदुए की गतिविधियों में वन विभाग की टीम से जानकारी ले रही है। वन कर्मी  बच्चों की छुट्टी के समय तैनात रह रहे हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties