उत्तराखंड में यहाँ बढ़ रहा तेंदुए का आतंक कई मवेशियों पर किया हमला, परेशान हुए ग्रामीण

उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों से पहाडी क्षेत्रों तक तेंदुए  का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।

उत्तराखंड में यहाँ बढ़ रहा तेंदुए का आतंक  कई मवेशियों पर किया हमला, परेशान हुए ग्रामीण
JJN News Adverties

UTTARAKHAND NEWS; उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों से पहाडी क्षेत्रों तक तेंदुए  का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के तल्ला सल्ट क्षेत्र  के ग्राम बौड सहित आसपास के क्षेत्रों में तेंदुए बाघ का आतंक बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक  क्षेत्र के वन पंचायत सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों ने तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन क्षेत्राधिकारी मोहान(Forest Officer Mohan) को  ज्ञापन सौपा। इस दौरान  ग्रामीणों का कहना है कि बीते दिनों तेंदुआ  कई मवेशियों पर हमला कर चुका है। वहीं तेंदुए  दिनदहाड़े दिखाई दे रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि  मवेशियों के चारा, लकड़ी मुश्किल हो चुका है। वहीं वन क्षेत्राधिकारी मोहान गंगा सरन ने मामले में कहा कि बौड तल्ला सरपंच और  स्थानीयों ने तेंदुए की समस्या से निजात दिलाने के लिए ज्ञापन दिया है। वन बीट अघिकारी, अनुभाग अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि टीम का गठन कर क्षेत्र में गश्त किया जाए।

JJN News Adverties
JJN News Adverties