अल्मोड़ा-सल्ट क्षेत्र में हुआ बड़ा हादसा...5 महीने के मासूम की हुई दर्दनाक मौत..और फिर ???

कार सल्ट के समीप झिमार के पास अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई।  जिसके बाद चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने खाई में गिरे सभी घायलों को देवाल चिकित्सालय उपचार के लिए पहुंचाया

अल्मोड़ा-सल्ट क्षेत्र में हुआ बड़ा हादसा...5 महीने के मासूम की हुई दर्दनाक मौत..और फिर  ???
JJN News Adverties

Almora road accident; उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है हालांकि सरकार और  प्रशासन द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाएं कम करने को लेकर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी हादसों में कमी नहीं आ रही है जहाँ कई जगह कच्ची सड़के भी सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बन रही है तो वही  ऐसा ही मामला बीती देर शाम अल्मोड़ा(Almora) जिले की सल्ट विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है  जहाँ ग्राम दुर्गापुर वमनपुर कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल निवासी अमित नेगी, किरण नेगी, सरोज जो  अपने पांच महीने के बेटे अंश नेगी के साथ कार से अपने घर कोटद्वार से अपनी भाभी को उनके मायके आसोंबाखली पौड़ी गढ़वाल छोड़ने जा रहे थे जिस  बीच उनकी कार सल्ट के समीप झिमार के पास अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई।  जिसके बाद कार में सवार घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने खाई में गिरे सभी घायलों को देवाल चिकित्सालय उपचार के लिए पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने घायल 5 महीने के अंश नेगी को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल किरण अमित और सरोज को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया।  जहाँ  रामनगर में भी चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।  बहरहाल घटना की जानकारी के बाद लैंसडाउन के विधायक दलीप सिंह रावत(MLA Dalip Singh Rawat) भी घायलों का हाल जानने रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties