अल्मोडा जिले के सल्ट विकासखंड में सल्ट विकास समिति ने बांग्लादेश में हो रही घटनाओं को लेकर आक्रोश जताया।
ALMORA NEWS-: अल्मोडा (ALMORA) जिले के सल्ट विकासखंड में सल्ट विकास समिति ने बांग्लादेश (bangladesh) में हो रही घटनाओं को लेकर आक्रोश जताया। आपको बता दें सल्ट विकास समिति के सदस्यों और पदाधिकारीयों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को तहसील प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सल्ट विकास समिति के सदस्यों और पदाधिकरियों ने बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हो रही घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की साथ ही उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में आंदोलनकारियों की ओर से अल्संख्यक हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है | महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं और हत्या, आगजनी, लूटपाट की घटनाओं से हिन्दुओं में दहशत का माहौल बना हुआ है।