Mussoorie Bus Accident: दिल्ली से मसूरी आ रही बस रोड पर पलटी, 27 सवारों

पानी वाला बैंड के पास सुबह एक बस रोड पर पलट गई। सूचना पर थाना कोतवाली मसूरी से प्रभारी निरीक्षक, चौकी प्रभारी बालूगंज थाने से पर्याप्त पुलिस बल आपदा उपकरण सहित तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

Mussoorie Bus Accident: दिल्ली से मसूरी आ रही बस रोड पर पलटी, 27 सवारों
JJN News Adverties

Mussoorie Bus Accident:- पानी वाला बैंड के पास सुबह एक बस रोड पर पलट गई। सूचना पर थाना कोतवाली मसूरी से प्रभारी निरीक्षक(Inspector in charge from Mussoorie), चौकी प्रभारी बालूगंज थाने से पर्याप्त पुलिस बल आपदा उपकरण(disaster equipment) सहित तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। मौके पर जाकर देखा तो एक बस रोड पर पलटी हुई थी। जिसमें कुल 27 लोग सवार थे।जानकारी मिली बस रात्रि 11 बजे कश्मीरी गेट दिल्ली से मसूरी(Mussoorie) के लिए चली थी। जैसे ही बस पानी वाला बैंड के पास पहुंची तभी अचानक  कामनी टूटने के कारण अनियंत्रित(uncontrolled) होकर रोड पर ही पलट गई। बस काफी धीमी रफ्तार से चल रही थी। कुल 27 लोग सवार थे, जो दिल्ली से मसूरी आ रहे थे।बस पलटने के कारण बस में बैठे एक यात्री अर्चित शुक्ला पुत्र गिरीश चंद शुक्ला निवासी दिल्ली को मामूली चोटें आई हैं, जिसे 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया है। शेष सभी लोग सुरक्षित हैं।  उन्हें प्राइवेट वाहनों से मसूरी भेजा गया है। बस को चालक जसवंत (25) निवासी विजय पार्क मौजपुर दिल्ली चला रहा था।

JJN News Adverties
JJN News Adverties