बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा उत्तराखंड पहुचे । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट सह मीडिया प्रभारी बलजीत सोनी ने उनका स्वागत किया।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा उत्तराखंड पहुंच गए हैं और जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट सह मीडिया प्रभारी बलजीत सोनी ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा चमोली से सीधे अल्मोड़ा जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, दिग्गजों के आने का मुख्य मकसद चुनाव अभियान की रणनीति बनाना है आपको ये भी बताया जा रहा है की वे 24 नवंबर को देहरादून आएंगे और तीन दिन तक चुनाव प्रबंधन समिति के अलग-अलग विभागों की कार्ययोजना को परखेंगे। दो दिवसीय दौरे में नड्डा कुमाऊं में पार्टी की चुनावी तैयारियों को परखेंगे और भावी रणनीति के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे। 15 नवंबर को अल्मोड़ा में उनकी कई बैठकें होंगी। नड्डा पार्टी की टोली बैठक में दिशा-निर्देश देंगे।पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है। अब सभी बैठकें और दौरे चुनाव को ध्यान में रखकर होंगे। केंद्रीय नेताओं के साथ तीन दिवसीय बैठक के बाद भाजपा अपने चुनाव अभियान का विधिवत रूप से आगाज कर देगी। इस बात की पूरी संभावना है कि पार्टी अब चुनाव अभियान समिति का गठन नहीं करेगी, बल्कि चुनाव प्रबंधन समिति के जरिये ही विधानसभा चुनाव में उतरेगी।