विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दो पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है
 
                        
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी है। 14 फ़रवारी को मतदान होना है । निर्वाचन विभाग की टीम भी मतदान को लेकर सक्रिय  है । सुरक्षित चुनाव कराने के लिए पुलिस का बड़ा महत्वपूर्ण योगदान होता है । वही पुलिस विभाग को लेकर अल्मोड़ा से एक खबर सामने आई है । 
 विधानसभा चुनाव की ड्यूटी  में लापरवाही बरतने पर दो पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार  पोलिंग पार्टियों के साथ सुरक्षा ड्यूटी में लगाए गए दो पुलिस कांस्टेबलों को ड्यूटी में लापरवाही करते हुए पाया गया  था। जिसके बाद एसएसपी अल्मोड़ा मंजूनाथ TC ने दो कांस्टेबलों को निलंबित किया है।
आपको बता दे की रानीखेत विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग पार्टियों के साथ सुरक्षा ड्यूटी में तैनात कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश डाक मतपत्र के साथ रवाना स्थल पर नहीं पहुंचे वही  दूसरी जगह धौलछीना में FST टीम की ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल मदन सिंह 25 जनवरी को शराब के नशे में मिले थे।  लिहाजा दोनों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है।