उत्तराखंड में यहाँ नदी में डूबने से नवदम्पत्ति की मौत , परिवार में पसरा मातम

अल्मोड़ा के मासी में रामगंगा नदी में नहाने गए नव दंपति की डूबने से मौत हो गई है। दोनों का विवाह करीब तीन महीने पहले 5 मार्च को दिल्ली में हुआ था।

उत्तराखंड में यहाँ नदी में डूबने से नवदम्पत्ति की मौत , परिवार में पसरा मातम
JJN News Adverties

Almora News:- अल्मोड़ा(Almora) के मासी में रामगंगा नदी(Ramganga River) में नहाने गए नव दंपति की डूबने से मौत(New couple dies due to drowning)हो गई है। दोनों का विवाह करीब तीन महीने पहले 5 मार्च को दिल्ली(Delhi) में हुआ था। आपको बता दें ग्राम पंचायत कनरें की रहने वाली ममता और अलीगढ़ का रहने वाला रोहित दिल्ली में सर्विस करते हैं और नोएडा(Noida) में रहते हैं। दोनों की शादी इसी साल 5 मार्च को हुई थी । ममता शादी के बाद पहली बार अपने पति के साथ मायके आई थी। जहां घर के मंदिरों में पूजा करने के बाद उन्होंने मासी भूमियाँ मंदिर(Bhoomiyan Temple) में पूजा की। बीते दिन ममता पति के साथ अपने ननिहाल भगौती गई थी और वहां से लौटने के बाद दोनों मासी में ITI के नजदीक  रामगंगा में नहाने उतरे और इसी दौरान दोनों डूब गए। बता दें हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला। वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी एसओ बृजमोहन भट्ट ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शवों का पंचनामा भर कर उन्हे रानीखेत पोस्टमार्टम(Ranikhet post mortem) के लिए भेज दिया गया है जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties