राष्ट्रीय राजमार्ग खैरना से काकड़ीघाट तक मलबा हटाए जाने के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए रहेगा बंद. 11 नवंबर यानि कि आज से 14 नवंबर तक इस मार्ग पर आवाजाही बंद रहेगी.
पिछले महीने प्रदेश में आई भारी आपदा के कारण काफी नुकसान हुआ है जिसको ठीक करने की जद्दो-जहद अभी तक चल रही है.बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग खैरना से काकड़घाट तक मलबा सफाई होने के कारण 11 नवंबर यानी कि आज से लेकर 14 नवंबर तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी.
अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग सुनील कुमार ने बताया कि खैरना से काकडीघाट के बीच आपदा के दौरान भारी मलबा आया है जिससे वो दुर्घटना जोन बना हुआ है, इसलिए सुरक्षित यातायात के लिए मलबा हटाना ज़रूरी है.
उन्होने जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल से खैरना से काकडीघाट के बीच मलबा हटाने के लिए 11 नवम्बर से 14 नवम्बर तक राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बन्द करने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और मलबा हटाने के लिए मार्ग को पूरी तरह से बंद करने की अनुमति दे दी है.जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि 11 से 14 नवंबर तक मार्ग बंद रहेगा.इस बीच खैरना तक वाहन जा सकेंगे... लेकिन अल्मोड़ा जाने वाले लोग वाया रामगढ़ के रास्ते जाएंगे.