कांग्रेस नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत के झिमार बाजार स्थित गोदाम में वन विभाग, पुलिस और प्रशासन की टीम मुस्तैद रहीं हैं। एसडीएम की मौजूदगी में गोदाम खोला गया।
ALMORA NEWS; अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा अक्सर सुर्खियों में रहता है। यहां आए दिन होने वाले नेताओं के विवाद होते हैं। तो वही कांग्रेस नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत(Former district panchayat member Narayan Singh Rawat) के झिमार बाजार स्थित गोदाम में वन विभाग, पुलिस और प्रशासन की टीम मुस्तैद रहीं हैं। एसडीएम की मौजूदगी में गोदाम खोला गया। जहां तुन की लकड़ियां मिलीं। जिस संबंध में नारायण सिंह रावत का कहना लकड़ियां कुछ महीने पुरानी हैं। इस पर वन विभाग की टीम कुल लकड़ियों की नाप-जोख की। तो वही एसडीएम सल्ट संजय कुमार ने बताया कि झिमार गोदाम में अवैघ लकड़ी की सूचना प्राप्त हुई थी। प्रात सूचना के क्रम में राजस्व, पुलिस , वन विभाग टीम मौके पर गई। मौके जांच के दौरान पाया गया कि 257 बल्ली, 47 तकते मौके पर पायें गये।जो भी वैघानिक कारवाई वन विभाग द्वारा की जा रही है।