पहाड़ के रवि की My 11 circle में खुल गई किस्मत, जीते 3 करोड़, थार, बुलेट और मोबाइल

किस्मत कब पलट जाए कोई नहीं कह सकता। कब आप पर कुबेर मेहरबान हो जाएं, कोई नहीं बता सकता।

पहाड़ के रवि की My 11 circle में खुल गई किस्मत, जीते 3 करोड़, थार, बुलेट और मोबाइल
JJN News Adverties

अल्मोड़ा जिले के सुदूर गांव के रहने वाले रवि बिष्ट बेहद मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। रवि के पिता गांव में ही मेहनत मजदूरी का काम करते हैं और रवि की मां ग्रहणी है। 24 साल के रवि बिष्ट की किस्मत रातों-रात ऑनलाइन गेम ने बदल दी है। अल्मोड़ा के रवि की किस्मत गाड़ी में बैठे-बैठे चमक गई जब गांव से दिल्ली जाते वक्त गाड़ी में बैठे-बैठे my11circle पर बनाई टीम ने रवि को करोड़पति बना दिया।

रवि दिल्ली में एक होटल में शेफ का काम करते हैं। पिछली रात रवि अपने गांव से दिल्ली अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे थे। गाड़ी में बैठे-बैठे रवि ने my11circle में टीम बनाई और फोन बंद करके सो गए। सुबह जब दिल्ली पहुंचे तो उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। कई फोन आने लगे, तब जाकर उन्हें अपने करोड़पति बनने की जानकारी हुई। रवि बिष्ट ने कुल 3 करोड रुपए जीते। इसके साथ ही एक थार गाड़ी, एक बुलेट मोटरसाइकिल और एक महंगा मोबाइल फोन भी रवि बिष्ट ने रातों रात जीत लिया। साथ ही 30% आयकर कटौती (Income Tax Deduction) के बाद रवि को 2.10 करोड रुपए मिलेंगे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties