उत्तराखंड अल्मोड़ा की रिया टमटा अब दिखेंगी कलर्स चैनल के नए धारावाहिक सिर्फ तुम में, वो लीड एक्ट्रेस ईशा सिंह सुहानी की दोस्त का किरदार निभाएंगी
उत्तराखंड के लोग देश की रक्षा करने के लिए देश की सेना का हिस्सा बनने के लिए हमेशा आगे रहते हैं..लेकिन सिर्फ सेना ही नहीं अब लोग और भी काफी क्षेत्रों में उत्तराखंड का नाम रौशन कर रहे हैं, चाहे स्पोर्ट्स हो या हो एंटरटेंमेंट हर चीज़ में उत्तराखंडी आगे हैं. बॉलीवुड में प्रसून जोशी, उर्वशी रौतेला, बृजेंद्र काला, जुबिन नौटियाल, हेमंत पांडे, हिमानी शिवपुरी जैसे कलाकारों ने उत्तराखंड का नाम रौशन किया है वहीं अगर बात टीवी इंडस्ट्री की करी जाए तो शिवांगी जोशी और आशा नेगी जैसे कलाकारों ने नाम रौशन किया है अब इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है और वो है रिया टमटा का... कलर्स चैनल पर शुरू होने वाले नए धारावाहिक सिर्फ तुम में अल्मोड़ा की रिया टमटा भी नज़र आएंगी इस सीरियल में वो लीड एक्ट्रेस ईशा सिंह सुहानी की दोस्त का किरदार निभाएंगी, रिया इस सीरियल को लेकर बेहद खुश हैं बता दें कि सीरियल में मसूरी, देहरादून के सीन दिखाई देंगे, वहीं नैनीताल, पिथौरागढ़ जैसी लोकेशन देखने के लिए टीम कुमाऊं आ रही है.