अल्मोड़ा जिले के भतरोंजखान थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया | मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 5:30 बजे, एक एर्टिका कार जोकि दिल्ली से देघाट की ओर जा रही थी |
अल्मोड़ा जिले के भतरोंजखान (Bhatronjkhan) थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया | मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 5:30 बजे, एक एर्टिका कार जोकि दिल्ली से देघाट की ओर जा रही थी | ग्राम पनुवा दोखन के पास अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई | ये हादसा गोदी क्षेत्र थाना भतरोंजखान के अंतर्गत हुआ कार में दो लोग सवार थे | दुर्घटना में 18 वर्षीय मोहित कुमार मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक सुरेश राम गंभीर रूप से घायल हो गया |
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे, रेस्क्यू टीम ने खाई में उतरकर घायल चालक को बाहर निकाला और रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में इलाज के लिए भिजवाया वहीं मृतक मोहित कुमार के शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरोंजखान में रखा गया है | मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाय दिया गया है | वहीं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संदीप सिंह पांगती ने जानकारी देते हुए बताया की आज सुबह करीब पांच बजे अल्मोड़ा में वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली, घायल को जब अस्पताल लाया गया तो उसकी स्थिति काफी गंभीर थी, प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) रेफर किया जा रहा है |