अल्मोड़ा में राज्य आंदोलनकारी ने मुफ़्त राशन स्कीम को लेकर सरकार पर साधा निशाना ।

उत्तराखण्ड में अल्मोडा जिले के राज्य आंदोलनकारी मोहन चन्द्र शर्मा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा।

अल्मोड़ा में राज्य आंदोलनकारी ने मुफ़्त राशन स्कीम को लेकर सरकार पर साधा निशाना ।
JJN News Adverties

ALMORA NEWS; उत्तराखण्ड में अल्मोडा(Almora) जिले के राज्य आंदोलनकारी मोहन चन्द्र शर्मा(State agitator Mohan Chandra Sharma) ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। जिसमे उनका कहना है कि प्रदेश सरकार, केन्द्र सरकार के लोगों को फ्री में राशन बाट रही है। जिससे की खेतों को काफी नकुसान हो रहा है।  साथ ही उन्होंने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा उत्तराखण्ड के पर्वतीय जिलों में फ्री का राशन बन्द किया जाना चाहिए । उनका कहना है की पर्वतीय क्षेत्रों के किसानों को दस भेड मिले, और कारपेट उघोग भी स्थापित हो जिससे कि वहाँ पर हो रहे पलायन पर रोक लग सके। उनका मानना है की भेड़ पालन करने से वहाँ के किसानों की आय बढ़ेगी तो वहीं कारपेट उघोग स्थापित  होने से क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा और  व्यवसाय भी अच्छे से चलेगा।  उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि उत्तराखण्ड में राज्य निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को बड़ी उम्मीद थी कि पलायन(Getaway) में अंकुश लग सके जिसकी वजह से वहाँ के बुजुर्ग पलायन होने से घर पर अकेले रहने को मजबूर है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties