कार के आगे आये पत्थर और बोल्डर, बाल बाल बचे लोग

बारिश के कारण जहां नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, वहीं भूस्खलन की भी खबरें आ रही हैं. भूस्खलन से सड़क पर चलने वाले वाहनों पर खतरा मंडराने लगा है. और पहाड़ से गिरने वाले बोल्डर और पत्थरों से वाहन चालकों की जान पर भी बनाई है.

कार के आगे आये पत्थर और बोल्डर, बाल बाल बचे लोग
JJN News Adverties

अल्मोड़ा. उत्तराखडं में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है. पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश अब डरावना रूप लेने लगी है. बारिश के कारण जहां नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, वहीं भूस्खलन की भी खबरें आ रही हैं. भूस्खलन से सड़क पर चलने वाले वाहनों पर खतरा मंडराने लगा है. और पहाड़ से गिरने वाले बोल्डर और पत्थरों से वाहन चालकों की जान पर भी बनाई है.
यह वीडियो अल्मोड़ा खैरना मार्ग का है, जहां बारिश के बाद पहाड़ी के ऊपरी छोर से छोटे और बड़े पत्थर गिरने लगे, अचानक से आये पत्थर बोल्डर से कार चालाक ने कार रोक दी. इसके बाद वाहनों का आवागमन भी रुक गया और सड़क गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। अगर आप पहाड़ के सफर पर जा रहे है तो सावधानी पूर्वक जाए, क्योंकि मौजम के मिजाज़ को देखते हुए मौसम विज्ञान और आपदा प्रबंधन ने रेड अलर्ट जारी किया हुआ है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties