Panic spread among the boys and girls appearing for the examination due to the sighting of Guldar in broad daylight in the Government Inter College Totam of Salt development block of Almora district
अल्मोड़ा (Almora) जिले के विकास खंड सल्ट (Development Block Salt) के राजकीय इंटर कॉलेज टोटाम में दिनदहाड़े गुलदार दिखाई देने से परीक्षा देने वाले छात्र, छात्राएं में दहशत फ़ैल गई। इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य (Principal) दिनेश चन्द्र फुलेरिया ने वन विभाग (Forest department) और खण्ड शिक्षा अधिकारी (Block Education Officer) को मामले की सुचना दी।
वन विभाग की ओर से विद्यालय के आसपास और ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त जारी रही। मोहान रेंज के वन क्षेत्राधिकारी (Mohan Range Forest Officer) गंगा शरण ने बताया कि गुलदार की दहशत के चलते एक टीम का गठन किया गया है। यह टीम परीक्षा के दौरान विद्यालय में तैनात रहेगी साथ ही उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान से विद्यालय और गांव के आसपास की झाड़ियों के कटान को कहा गया है।