नैनीताल-अल्मोड़ा हाईवे पर खैरना में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी है.
रानीखेत. नैनीताल-अल्मोड़ा हाईवे पर खैरना में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी है. शनिवार रात हल्द्वानी से अल्मोड़ा सवारी छोड़कर आ रही वैगनआर कार बमस्यू के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. दुर्घटना में गाड़ी चालक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची जहां उसने शव को खाई से बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार रात लगभग 1 बजे अल्मोड़ा धारानौला निवासी गाड़ी चालक नितिन कुमार पुत्र मनोज कुमार कार यूके 01टीए 5959 से देर रात हल्द्वानी से रानीखेत के लिए निकला था। वाहन में वह अकेला था। रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर खुशहालकोट के पास वह कार पर नियंत्रण खो बैठा। नतीजतन बेकाबू कार मोड़ से सीधा तिपौलासेरा की खाई की ओर जाकर पलट गई। करीब 300 मीटर गहरे खाई में गिरने के बाद कार पहाड़ी से टकराने के बाद एक पेड़ में फंस गई। हादसे की सूचना राजस्व पुलिस को दी गई. रानीखेत कोतवाल यादव ने बताया कि रेस्क्यू टीम ने शव को खाई से बाहर निकाला।