अलमोड़ा में खुले जागेश्वर धाम के कपाट

अलमोड़ा के जागेश्वर धाम में भक्तों का आना शुरू हो गया है...आपको बता दे कि सावन के महीने  में यहाँ पर एक महीने का श्रावणी मेला लगता है जिसमे देश के कोने-कोने से यहाँ राजनेता और सेलेब्रिटी पहुंचते हैं

 अलमोड़ा में खुले जागेश्वर धाम के कपाट
JJN News Adverties

अलमोड़ा के जागेश्वर धाम में भक्तों का आना शुरू हो गया है...आपको बता दें कि सावन के महीने  में यहाँ पर एक महीने का श्रावणी मेला लगता है जिसमें देश के कोने-कोने से यहाँ राजनेता और सेलेब्रिटी पहुंचते हैं.. आज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक जागेश्वर अपने परिवार के साथ यहाँ पहुंचे.... जहाँ पर उन्होंने अपने परिवार के साथ पूजा अर्चना की... 
गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि श्रावण मास में ये पार्थिव पूजा का बड़ा महत्व है ...वो आज अपने परिवार के साथ यहाँ पूजा अर्चना करने आए और प्रदेश वासियों को कोराना महामारी से निजात दिलाने के लिये भगवान शिव से प्रार्थना की... 

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties