सोशल मीडिया पर एक मारपीट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस गनर एक शख्स को पीट रहा है, और साथ ही लोगों को धमकाता हुआ भी नजर आ रहा है. वो कह रहा है, कि मैं मुरादाबाद का रहने वाला हूं.
सल्ट. सोशल मीडिया पर एक मारपीट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस गनर एक शख्स को पीट रहा है, और साथ ही लोगों को धमकाता हुआ भी नजर आ रहा है, यह वीडियो किसका है, कहां का है, और क्यों ट्रेंड हो रहा है,, चलए आपको बताते हैं. वीडियो सल्ट विधानसभा क्षेत्र का है और वीडियो में दिखने वाला शख्स विधायक महेश जीना का गनर है. वीडियो में वह लोगों को धमकाता हुआ नजर आ रहा है, वो कह रहा है, कि मैं मुरादाबाद का रहने वाला हूं और पहले भी 302 के तहत जेल जा चुका हूं, इसलिए मुझे हल्के में मत लेना'.
वीडियो 28 अक्टूबर का है, जिसमें गनर मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है, आपको बता दें सल्ट विधायक महेश जीना और बीजेपी नेता गिरीश कोटनाला के बीच मारपीट का मामला सामने आया था, उस वक्त दोनों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए थे, यह वीडियो सामने आने के बाद विधायक के गनर पर भी सवाल उठने लगे हैं।
जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा के एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आने के बाद गनर को लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है, और जांच सीओ रानीखेत को सौंपी गई है।
मारपीट के वीडियो के बाद कांग्रेस नेता भी सवाल उठाने लगे हैं. उन्होंने कहा जब गनर खुद को अपराधी बता रहा है, तो पुलिस महकमे में आखिर उसकी नियुक्ति कैसे हुई और उसको विधायक का गनर कैसे बना दिया गया, माला काफी गंभीर है, पुलिस को जाँच कर कार्रवाई करनी चाहिए।