रानीखेत के विकास के नाम पर वोट डालेगी इस बार रानीखेत विधानसभा की जनता

रानीखेत की सबसे बड़ी माँग रानीखेत ज़िला और सिविल क्षेत्र को कैंट से अलग करना रहा है, पर यहाँ के नेता वादा तो हर चुनाव में करते है पर फिर जीतने के बाद भूल जाते हैं।

रानीखेत के विकास के नाम पर वोट डालेगी इस बार रानीखेत विधानसभा की जनता
JJN News Adverties

विधानसभा चुनाव को लेकर रानीखेत में आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल जोशी ने कहा कि पिछले दो दशकों से रानीखेत विधानसभा की जनता भाजपा और कांग्रेस से त्रस्त है, यहाँ बारी-बारी से दोनों दलों के नेता ही विधायक बनते आए हैं पर दोनों ही दलों ने रानीखेत विधानसभा की जनता को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रखा है। रानीखेत की सबसे बड़ी माँग रानीखेत ज़िला और सिविल क्षेत्र को कैंट से अलग करना रहा है, पर यहाँ के नेता वादा तो हर चुनाव में करते है पर फिर जीतने के बाद भूल जाते हैं। रानीखेत का हर वर्ग आज परेशान है। शहर का व्यापार लगभग खत्म हो चुका है, चिकित्सा की स्थिति बद् से बद्तर हो गई है, यहाँ बच्चों के लिए एक अदद खेल का मैदान तक नहीं है,वहीं पर्यटन का दिन प्रतिदिन घटना भी चिंता का सबब बना हुआ है। इन सब परेशानियों का दोनों पार्टियों के पास कोई ब्लू प्रीन्ट तक नहीं है। कहा कि रानीखेत विधानसभा में आज आम आदमी पार्टी एक विकल्प के तौर पर क्षेत्र में उभरी है, और आम आदमी पार्टी रानीखेत के विकास के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी प्राथमिकता में रानीखेत ज़िला, खेल का मैदान , गोल्फ ग्राउंड, चिकित्सालय का अपग्रेड, ड्रग फ़ैक्ट्री को दोबारा से लाभ में लाना और नागरिक क्षेत्र को कैंट के काले क़ानूनों से निजात दिलाना रहेगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties