रानीखेत की सबसे बड़ी माँग रानीखेत ज़िला और सिविल क्षेत्र को कैंट से अलग करना रहा है, पर यहाँ के नेता वादा तो हर चुनाव में करते है पर फिर जीतने के बाद भूल जाते हैं।
विधानसभा चुनाव को लेकर रानीखेत में आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल जोशी ने कहा कि पिछले दो दशकों से रानीखेत विधानसभा की जनता भाजपा और कांग्रेस से त्रस्त है, यहाँ बारी-बारी से दोनों दलों के नेता ही विधायक बनते आए हैं पर दोनों ही दलों ने रानीखेत विधानसभा की जनता को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रखा है। रानीखेत की सबसे बड़ी माँग रानीखेत ज़िला और सिविल क्षेत्र को कैंट से अलग करना रहा है, पर यहाँ के नेता वादा तो हर चुनाव में करते है पर फिर जीतने के बाद भूल जाते हैं। रानीखेत का हर वर्ग आज परेशान है। शहर का व्यापार लगभग खत्म हो चुका है, चिकित्सा की स्थिति बद् से बद्तर हो गई है, यहाँ बच्चों के लिए एक अदद खेल का मैदान तक नहीं है,वहीं पर्यटन का दिन प्रतिदिन घटना भी चिंता का सबब बना हुआ है। इन सब परेशानियों का दोनों पार्टियों के पास कोई ब्लू प्रीन्ट तक नहीं है। कहा कि रानीखेत विधानसभा में आज आम आदमी पार्टी एक विकल्प के तौर पर क्षेत्र में उभरी है, और आम आदमी पार्टी रानीखेत के विकास के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी प्राथमिकता में रानीखेत ज़िला, खेल का मैदान , गोल्फ ग्राउंड, चिकित्सालय का अपग्रेड, ड्रग फ़ैक्ट्री को दोबारा से लाभ में लाना और नागरिक क्षेत्र को कैंट के काले क़ानूनों से निजात दिलाना रहेगा।