अल्मोड़ा जेल फिर सुर्ख़ियों में कुख्यात अपराधियों के पास से मिले तीन मोबाइल और 10 सिम

अल्मोड़ा जेल इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ जेल में कुख्यात कैदियों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है।  

अल्मोड़ा जेल फिर सुर्ख़ियों में कुख्यात अपराधियों के पास से मिले तीन मोबाइल और 10 सिम
JJN News Adverties

अल्मोड़ा जेल इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ जेल में कुख्यात कैदियों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है।  पिछले दिनों जेल में कुख्यात अपराधियों के पास से मिले मोबाइल और चरस बरामद और रंगदारी के बाद एक बार फिर जेल सुर्खियों में हैं।

एक बार फिर कुख्यात महिपाल और एक अन्य कैदी मोहम्मद सलीम के पास तीन मोबाइल और दस सिम बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जेल अधीक्षक के जिला कारागार में किए गए निरीक्षण में फिर से कुख्यात महिपाल और मोहम्मद सलीम के पास बैरक में तीन मोबाइल फोन और करीब 10 सिम बरामद हुए हैं। दोनों कैदियों के पास मोबाइल और सिम बरामद होने से एक बार फिर जेल में हड़कंप मच गया
गौरतलब है कि पिछले महीने जेल में महिपाल और चरस मामले में बंद अंकित बिष्ट के पास से एक मोबाइल, एक सिम,  फोन और 25 हजार रुपए की नकदी बरामद की थी। यह लोग जेल में बैठकर मोबाइल के जरिए चरस, गांजें का धंधा चला रहे थे।बीते दिनों महिपाल के ही साथी अंकित ने उसके और कलीम के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज करवाया था।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties