हल्द्वानी आ रही कार हादसे का शिकार, तीन शिक्षकों की दर्दनाक मौत !

रातिघाट के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन शिक्षकों की दर्दनाक मौत हो गई,

हल्द्वानी आ रही कार हादसे का शिकार, तीन शिक्षकों की दर्दनाक मौत !
JJN News Adverties

रातिघाट के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन शिक्षकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल है जिसे हायर सेंटर (Higher Center) रेफर किया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार ये चारों शिक्षक अल्मोड़ा से हल्द्वानी (Haldwani) एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार शिप्रा नदी में जा गिरी..घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान (Rescue Operation) चलाकर सभी को खाई से बाहर निकाला | हादसे में जिन शिक्षकों की मौत हुई है, उनमें सुरेंद्र भंडारी महामंत्री, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हवालबाग ब्लॉक, पुष्कर सिंह भैसोड़ा, प्रदेश अध्यक्ष, एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन, संजय बिष्ट, अध्यक्ष, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हवालबाग ब्लॉक शामिल है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties