अल्मोड़ा में घास काट रही महिला पर बाघ ने किया हमला,और फिर ??

अल्मोड़ा जिले के तल्ला सल्ट लोहेड़ा हरड़ा में आज सुबह 9:00 खेत में अपनी बेटी व एक अन्य महिला के साथ खेत में घास काटने गई एक महिला पर बाघ ने हमला कर दिया,

अल्मोड़ा में घास काट रही महिला पर बाघ ने किया  हमला,और फिर ??
JJN News Adverties

ALOMRA NEWS; अल्मोड़ा जिले के तल्ला सल्ट लोहेड़ा हरड़ा में आज सुबह 9:00 खेत में अपनी बेटी व एक अन्य महिला के साथ खेत में घास काटने गई एक महिला पर बाघ ने हमला कर दिया, जिसमें महिला की चीख पुकार सुन उसकी बेटी व अन्य महिला ने होहल्ला किया साथ ही होहल्ला की आवाज सुन आसपास स्थित अन्य ग्रामीणों द्वारा भी शोर मचाया गया जिसके बाद बाघ(Tiger) महिला को छोड़ जंगल की ओर भाग गया।
बता दें कि घायल महिला का नाम लीला देवी पत्नी महेंद्र सिंह है जिसकी उम्र 50 वर्ष है,वहीं गंभीर रूप से घायल महिला को तल्ला सल्ट हरड़ा में प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने रेफर कर दिया था, जिसके बाद वन विभाग भी परिजनों के साथ रामनगर चिकित्सालय(Ramnagar Hospital) में महिला को इलाज करवाने पहुंच गया, वहीं रामनगर चिकित्सालय में महिला का उपचार चल रहा है, महिला के गुर्दन व सर पर बाघ के नाखूनों के गंभीर निशान है।
वहीं घायल लीला देवी के पति महेंद्र सिंह ने बताया कि यह बाघ कई समय से उस क्षेत्र में दिखाई दे रहा है,जो अपने दो अन्य बच्चों के साथ वहां पर मौजूद है, जिसकी सूचना पूर्व में भी वन विभाग को दी गई थी,उन्होंने बाघ के आंतक से निजात दिलाने की मांग की है।
वहीं घायल लीला देवी ने कहा कि वह घर के पास ही अपनी बेटी व देवरानी के साथ घास काट रही थी तभी बाघ ने पीछे से हमला कर दिया,उसने कहा कि उसने होहल्ला कर बाग से अपने आप को छुड़ाया, साथ ही पत्थर भी मारा जिससे बाघ उसे छोड़ जंगल की ओर भाग गया।
वहीं मौके पर मौजूद वन विभाग का वन आरक्षी आलोक(forest guard alok) ने बताया कि महिला को हमारे द्वारा उपचार के लिए रामनगर के अस्पताल में लाया गया है,उन्होंने बताया कि हमला करने वाला लेपर्ड है या टाइगर इस बात की अभी पुष्टि नहीं की जा सकती,उन्होंने कहा कि मौके पर कैमरा ट्रैप लगाने की कार्रवाई की जा रही है,जिसके बाद ही साफ पता लग पाएगा कि उस क्षेत्र में बाघ है या गुलदार, साथ ही उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों द्वारा क्षेत्र में गस्त बढ़ाने को लेकर भी निर्देशित कर दिया गया है।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties