भवाली -अल्मोड़ा हाईवे पर क्वारब पुल के पास अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर सड़क पर आ गिरे जिससे हाईवे पर यातायात ठप हो गया है।
Uttarakhand News:- भवाली -अल्मोड़ा हाईवे(Bhawali-Almora Highway) पर क्वारब पुल के पास अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर सड़क पर आ गिरे जिससे हाईवे पर यातायात ठप(traffic halt) हो गया है। बता दें इस दौरान गनीमत की बात ये रही की वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था वरना बड़ा हादसा हो सकता था | भारी मात्रा में मलबा आने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई ।
बता दें सड़क बाधित होने के चलते अल्मोड़ा से हल्द्वानी(Haldwani) की तरफ आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़क पर यातायात ठप होने की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी गोविंदी टम्टा पुलिस टीम(police team) के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने जेसीबी मशीन को मौके पर बुलाकर सड़क पर आए बोल्डर और पत्थरों को हटाने का काम शुरू करवा दिया | बता दें प्रशासन की तरफ से लगातार सड़क से मलबा हटाकर(debris removal) मार्ग को सुचारु करने की कोशिश जारी है |