अल्मोड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा , तीन की मौत एक गंभीर रूप से घायल 

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है |  इस दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।

अल्मोड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा , तीन की मौत एक गंभीर रूप से घायल 
JJN News Adverties

उत्तराखंड (Uttarakhand) के अल्मोड़ा (Almora) जिले के सल्ट क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है | इस दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। ये दुर्घटना सुबह हुई जब एक सेंट्रो कार 300 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे जिला नियंत्रण कक्ष (District Control Room) अल्मोड़ा को सूचना मिली कि सल्ट क्षेत्र के अंतर्गत चचरोटी नामक स्थान पर एक सेंट्रो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। कार में रुड़की से देघाट जा रहे एक ही परिवार के चार सदस्य सवार थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची SDRF रेस्क्यू टीम ने निरीक्षक राजेश जोशी (Inspector Rajesh Joshi) के नेतृत्व में तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया । टीम ने गहरी खाई में गिरे लोगों को बाहर निकाला लेकिन कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि गंभीर रूप से घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया । SDRF टीम ने तीनों शवों को जिला पुलिस (Police) के हवाले कर दिया | दुर्घटना के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में सड़क की खराब स्थिति और वाहन की गति मुख्य कारण माना जा रहा है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties