उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के तहसील जैंती में स्थित पनार नदी में दो युवक मछली पकड़ने गए थे |
UTTARAKHAND NEWS; उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के तहसील जैंती में स्थित पनार नदी में दो युवक मछली पकड़ने गए थे |अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया | जिसके चलते दोनों युवक पनार नदी के टापू में कई घंटो तक फसे रहे , बाद में प्रशासन और SDRF की टीम ने उन्हे रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला |
इस बारे में बात करते हुए दीपांशु नेगी ने बताया कि जिस समय दोनों युवक मछली पकड़ने के लिए नदी में गए थे उस समय पानी का जलस्तर कम था मगर तेज बारिश होने के चलते नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ गया | जिसके चलते दोनों युवक कई घण्टे तक टापू में फंसे रहे | बता दें दोनों युवकों ने इस घटना की सूचना मोबाइल के जरिये अपने परिजनों को दी जिसके बाद परिजन और क्षेत्र के लोग वाहन पहुंचे और सुरक्षा कर्मियों को इस बारे में सूचना दी , सूचना पाकर SDRF और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को सकुशल बाहर निकाला | बता दें प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से बारिश के दौरान नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की जाती है उसके बावजूद लोग प्रशासन की अपील को दरकिनार कर इस तरह के कृत्य कर अपनी जान खतरे में डालते हैं |