उत्तराखंड..स्कूल परिसर से मिली 161 जिलेटिन छड़ें, बम निरोधक दस्ते ने संभाली कमान !

अल्मोड़ा के थाना सल्ट क्षेत्र में 161 संदिग्ध जिलेटिन छड़ें मिलने के बाद पुलिस अलर्ट है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कमान संभालते हुए क्षेत्र के आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाया।

उत्तराखंड..स्कूल परिसर से मिली 161 जिलेटिन छड़ें, बम निरोधक दस्ते ने संभाली कमान !
JJN News Adverties

अल्मोड़ा के थाना सल्ट क्षेत्र में 161 संदिग्ध जिलेटिन छड़ें मिलने के बाद पुलिस अलर्ट है। एसएसपी देवेंद्र पींचा (SSP Devendra Pincha) ने कमान संभालते हुए क्षेत्र के आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाया। बम डिस्पोजल टीम और आसपास के थाना पुलिस (Police), एलआईयू (LIU) व आईआरबी को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

घटना का खुलासा तब हुआ जब विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुभाष सिंह को झाड़ियों में संदिग्ध पैकेट दिखाई दिए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद अपर उपनिरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट और अपर उपनिरीक्षक लोमेश कुमार टीम (Additional Sub Inspector Lomesh Kumar Team) सहित मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की घेराबंदी की । ऊधमसिंह नगर और  नैनीताल जिलों की बॉम्ब डिस्पोज़ल टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे । तलाशी में पहले स्थान से कुछ पैकेट और लगभग 15-20 फीट आगे दूसरे स्थान से और पैकेट बरामद हुए.. कुल 161 पैकेट बरामद हुए। बम निरोधक दस्ते ने सभी पैकेट एकत्र कर सुरक्षित स्थान पर रखे और सील पैक कर दिए | बता दें पुलिस ने इस संबंध में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (Indian Judicial Code) की धाराओं के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विस्फोटक सामग्री स्कूल परिसर तक कैसे पहुंची, किसने और क्यों यहां छिपाई, ये अभी भी बड़ा सवाल है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties