अल्मोड़ा में एक नाबालिग को तेज रफ्तार में स्कूटी चलाने पर पुलिस ने स्कूटी सीज कर वाहन स्वामी पर ₹28,500 का चालान किया है। जिले में लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अल्मोड़ा (Almora) में एक नाबालिग को तेज रफ्तार में स्कूटी चलाना वाहन स्वामी को भारी पड़ गया। पुलिस ने स्कूटी सीज कर वाहन स्वामी पर ₹28,500 का चालान किया है। एसएसपी(SSP) अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जिले में लापरवाह वाहन चालकों, रैश ड्राइविंग करने वालों और नाबालिगों (minors) को वाहन उपलब्ध कराने वाले स्वामियों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार 13 अगस्त को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में, चौकी प्रभारी धारानौला आनन्द बल्लभ कश्मीरा और टीम ने धारानौला क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वे नाबालिग बच्चों को वाहन न दें, जिससे दुर्घटनाओं (accidents) और कानूनी कार्यवाही से बचा जा सके।