Uttarakhand News: राजस्व पुलिस की नजरअंदाजि के बाद जिलाधिकारी के दर पर पहुंची दुष्कर्म पीड़िता, क्या अब उसे मिल पाएगा इन्साफ? 

Rape Case: उत्तराखंड(uttarakhand) में राजस्व पुलिस(revenue police) की शिकायतों की अनदेखी का एक और मामला प्रकाशित हुआ है और ये मामला सामने आया है

Uttarakhand News: राजस्व पुलिस की नजरअंदाजि के बाद जिलाधिकारी के दर पर पहुंची दुष्कर्म पीड़िता, क्या अब उसे मिल पाएगा इन्साफ? 
JJN News Adverties

Rape Case: उत्तराखंड(uttarakhand) में राजस्व पुलिस(revenue police) की शिकायतों की अनदेखी का एक और मामला प्रकाशित हुआ है और ये मामला सामने आया है अल्मोड़ा जिले(almora) से जहा पटवारी ने एक बच्ची के साथ हुए यौन शोषण(sexual exploitation) की शिकायत पर कोई कदम नही उठाया, और शिकायती पत्र को भी दबाकर रख दिया।

जिसके बाद पीड़िता ने अपनी माँ के साथ प्रभारी जिलाधिकारी(almora district magistrate) से मुलाकात की। जिलाधिकारी द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया और पॉक्सो एक्ट(pocso act) के तहत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी ऐ वी प्रेमनाथ दिल्ली सरकार(delhi government) में ADM के पद पर कार्यरत है। बीते कुछ सालो पहले उसके ही कार्यलय में काम करने वाली कर्मचारी ने उससे मदद मांगी थी जिसके बाद आरोपी ने युवती की बेटी को लॉकडाउन मे पास बनवाकर अल्मोड़ा पहुंचवाया।  

इसके बाद आरोपी ADM ऐ वी प्रेमनाथ नाबालिक बालिका पर बुरी नज़र रखने लगा, वही जब नाबालिग द्वारा इसका विरोध किया गया तो उसे सख्त कार्रवाई की धमकी दी गयी। इसके बाद भी लड़की के नहीं मानने पर उसकी माँ को झूठे आरोप में जेल भिजवा दिया गया और नाबालिग लड़की पर अनावश्यक दबक बनाकर नाबालिक का शोषण करता रहा। माँ को जेल से छुड़वाने के नाम पर ऐवी प्रेमनाथ ने लड़की पर दबाव बनाया और दुष्कर्म किया। अपनी माँ के जेल से छूटने के बाद उसने यह बात अपनी माँ को बताई तो पहले लड़की की माँ द्वारा पटवारी से संपर्क कर घटना की जानकारी दी गई लेकिन पटवारी द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई। क्योंकि आरोपी एक उच्च पद पर बैठा अधिकारी था। इसके बाद पीड़िता अपनी माँ के साथ जिलाधिकारी अल्मोड़ा से मिली जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties