Almora News: उत्तराखंड(uttarakhand) के अल्मोड़ा जिले(almora district) के रहने वाले दीपक अधिकारी की रातो-रात किस्मत बदल गई।
Almora News: उत्तराखंड(uttarakhand) के अल्मोड़ा जिले(almora district) के रहने वाले दीपक अधिकारी की रातो-रात किस्मत बदल गई। 8 लाख रूपये जीतने के साथ ही दीपक एक थार गाड़ी के भी मालिक बन गए। बीते दिनों भारत-वेस्टइंडीज(india vs west indies) के बीच हुए क्रिकेट मैच में बेटिंग(betting) कर दीपक लखपति बन गए है।
आपको बता दें कि दीपक अधिकारी मूलरूप से अल्मोड़ा जिले के माल गांव के रहने वाले हैं। उनकी दुगालखोला में इलेक्ट्रानिक्स की दुकान है, बातचीत करते हुए दीपक ने बताया कि वो लंबे समय से माई सर्किल एप(my circle app) में टीम बनाते आये हैं। बीते रविवार को भी उन्होंने भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए मुकाबले में टीम बनाई और उसके बाद वो सो गए। दीपक ने बताया कि जब सुबह 3 बजे उनकी नींद खुली तो उनको पता लगा कि वह 8 लाख की रकम और एक थार जीप जीत गए हैं। उन्होंने बताया कि उनके वॉलेट में 5 लाख 60 हजार की रकम भी आ गई है और उनके परिवार में सभी इससे काफी खुश हैं।