Latest Uttarakhand News: अल्मोड़ा(almora) के दन्या(daniya) स्थित शिशु मंदिर में एक शिक्षक ने एक दर्जन बच्चो के सिर पर रेजर चलाकर बाल काट दिए।
Latest Uttarakhand News: अल्मोड़ा(almora) के दन्या(daniya) स्थित शिशु मंदिर में एक शिक्षक ने एक दर्जन बच्चो के सिर पर रेजर चलाकर बाल काट दिए।
बच्चों की शिकायत के बाद से इस मामले में बवाल मचना शुरू हो गया है। सभी बच्चो के परिजनों ने सोशल मीडिया(social media) में शिक्षक की इस करतूत का खुलासा किया और इसकी कड़ी निंदा की है। फिलहाल ये मामला पुलिस के पास तो नहीं पहुंचा है, लेकिन अभिभावकों की शिकायत पर प्राधानाचार्य ने कल एक बैठक बुलाई है जिसमे अभिभावक आगे की कार्रवाई करने की मांग उठा सकते है।
स्कूल के प्रधानाचार्य मोहन पंत का इस मामले को लेकर कहना है कि ये मामला उनके संज्ञान में गुरुवार देर रात आया और कल स्कूल में एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें अभिभावक मौजूद रहेगें। इस बैठक के बाद शिक्षक पर कार्रवाई किए जाने की संभावना है क्योंकि बदसलूकी के शिकार बच्चों के पैरेंट्स आरोपी टीचर को हटाने की मांग कर रहे हैं।
वहीं, दन्या थाना प्रभारी ने कहा कि अभिभावकों की तरफ से कोई लिखित शिकायत मिलती है, तो कार्रवाई की जाएगी। बच्चों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। अब कल स्कूल में होने वाली बैठक के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।