नैनीताल पुलिस मे 2 और अल्मोड़ा पुलिस के 1 पुलिस उप निरीक्षक के निरीक्षक बनने पर पदोन्नत अधिकारियों के कंधों में स्टॉर लगा उन्हें अलंकृत किया गया ।
Uttarakhand News: बीते कुछ समय से उत्तराखंड(Uttarakhand) में आपराधिक घटनाएं(criminal incidents) बढ़ती जा रही हैं, फिर चाहे वो हत्याकांड हो या नशे की तस्करी , सभी अपराधों ने उत्तराखंड में आज कल दस्तक दे रखी है । ऐसे में हमारी पुलिस दिन रात काम कर रही है ताकि उत्तराखंड के लोग चैन की नींद सो पाएँ ।
पुलिस आए दिन अपराधियों की धड़पकड़ कर रही है और ऐसे में ये बहुत जरूरी है की पुलिस की सराहना की जाए,इसी के चलते एक खबर सामने आ रही है । बता दे नैनीताल पुलिस(Nainital Police) मे 2 और अल्मोड़ा पुलिस(Almora Police) के 1 पुलिस उप निरीक्षक(sub inspector of police) के निरीक्षक(inspector) बनने पर पदोन्नत अधिकारियों(promoted officers) के कंधों में स्टार(star on shoulders) लगा उन्हें अलंकृत किया गया।
अलंकृत करने के साथ ही नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट(ssp pankaj bhatt) और अल्मोड़ा के एसएसपी प्रदीप कुमार राय(Almora ssp Pradeep Kumar Rai) ने पदोन्नत अधिकारियों को शुभकामनाएं दी ।
बता दे नैनीताल पुलिस के 2 उपनिरीक्षक लता जोशी और हरीश प्रसाद(Sub-inspectors Lata Joshi and Harish Prasad) का आज एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा उनके कंधों में स्टार लगाकर अलंकृत किया गया।
इसके साथ ही दोनों अधिकारियों को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। वही इस मौके पर नैनीताल के एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र(SP Crime Dr. Jagdish Chandra) द्वारा भी अधिकारियों को स्टार लगाए गए और बधाई दी गई।
वही पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड, देहरादून(Police Headquarters Uttarakhand, Dehradun) द्वारा जारी की गई पदोन्नति सूची में अल्मोड़ा जिले में नियुक्त उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह बिष्ट(Sub Inspector Rajendra Singh Bisht) को निरीक्षक पद पर पदोन्नति प्राप्त होने पर उनका भव्य स्वागत हुआ।
एसएसपी प्रदीप कुमार राय द्वारा अल्मोड़ा जिले में नियुक्त उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह बिष्ट को उप निरीक्षक पद से निरीक्षक पद पर पदोन्नति प्राप्त होने पर उनके कंधे पर तीसरा स्टार लगाकर बधाई और शुमकामनाएं दी गई।