पिता द्वारा डाटने पर एक किशोरी अपनी दोस्त के साथ से घर छोड़ कर चली गई। जब युवती का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने थक-हार के किशोरियों के गुमशुदा होनी के रिपोर्ट नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई।
Uttarakhand News: आजकल बच्चों पर सख्ती माता-पिता पर भारी पड़ रहा है। बीते कुछ समय से हमे कई ऐसे मामले देखने को मिले है जिनमे बच्चे अपने अभिभावकों द्वारा सख्ती बरते जाने के कारण, माता-पिता के डाटने के और उनके द्वारा बच्चों की इच्छा पूरी ना करने के कारण या फिर उनसे नाराज होकर घर छोड़कर भाग रहे हैं।
इसमें अधिकतर नाबालिक(minor) बच्चे शामिल हैं। इसी कड़ी में एक और मामला उत्तराखंड(uttarakhand) के द्वाराहाट(Dwarahat) से सामने आ रहा है ,जहां पिता द्वारा डाटने पर एक किशोरी अपनी दोस्त के साथ घर छोड़ कर चली गई। जब परिजनों कि काफी खोजबिन के बाद भी युवती का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने थक-हार के किशोरियों के गुमशुदा होनी के रिपोर्ट नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महज डेढ़ घटने के भीतर लापता किशोरियों(missing teens) को ढूंढ निकाला और उन्हे उनके परिजनों को सौंप दिया।