उत्तराखंड के पहाड़ी स्टार इंदर आर्या ने मचाया विदेशों में धूम, सब की जुबान में छाया गुलाबी शरारा

इंदर आर्या उत्तराखंड के ऐसे गायक बन गए हैं जिनका हर गाना हिट जाता है ।  हाल ही में उनका ये नया गीत गुलाबी शरारा रिलीज हुआ जो देश में ही नहीं विदेशों में भी धूम मचा रहा है।

उत्तराखंड के पहाड़ी स्टार इंदर आर्या ने मचाया विदेशों में धूम, सब की जुबान में छाया गुलाबी शरारा
JJN News Adverties

उत्तराखंड(Uttarakhand) के संगीत जगत(music world) में आज इंदर आर्या(Inder Arya) किसी पहचान के मोहताज नहीं है । बता दे इंदर आर्या उत्तराखंड के ऐसे गायक(singer) बन गए हैं जिनका हर गाना हिट जाता है ।  हाल ही में उनका ये नया गीत गुलाबी शरारा (Gulabi  sharara) रिलीज हुआ जो अभी पहाड़ों में ही नही विदेशों में भी धूम मचा रहा है। इस गाने में बॉलीवुड स्टार(Bollywood star) और सोशल मीडिया इंफ्लूशर(Social media influencer) सहित कई देश विदेश के स्टार ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं । वही आज उत्तराखंड में शादी विवाहों(marriage) में इंदर आर्या के गाने काफी डिमांड में है ।

आपको बता दें कि इंदर आर्या मूल रूप से अल्मोड़ा जिले(Almora district) के दन्या(Danya) के समीप स्थित बागपाली गांव के निवासी है । साथ ही पहाड़ के एक बेहद गरीब और सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते है । इंदर ने 12वी की परीक्षा पास करने के बाद नौकरी की तलाश में शहर चले गए  और उन्होंने होटल लाईन(hotel line) में नौकरी करना शुरू किया । बता दे उन्होंने साल 2018 में गायन के क्षेत्र में कदम रखा और उनका पहला गाना रिलीज होने में लोकगायक आनंद कोरंगा(folk singer anand koranga) का भी उन्हें भरपूर साथ मिला । इसी दौरान इंदर आर्या का ओ पुष्पा रिलीज हुआ । उसके बाद 5 सालों में वे अब तक सैकड़ों गाने गा चुके हैं। जिनमें से उनके 20 गानों को करीब दो करोड़ और लगभग 50 गानों को 10-10 लाख व्यूज मिल चुके हैं। आपको बता दे कि अभी तक उनके तेरो लहंगा , मधू, हिट मधुली, समेत कई गीतों ने भी उत्तराखण्ड संगीत की दुनिया में धमाल मचाया हुआ है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties