Uttarakhand Weather: बारिश का कहर नहीं रहा थम, तीन दिन से मेघ बरस रहे झमाझम 

Weather Update: उत्तराखंड राज्य(uttarakhand) में भारी बारिश का दौर शुरू हुए अब 3 दिन हो चुके है और अभी भी बारिश का सिलसिला बरकरार है।

Uttarakhand Weather: बारिश का कहर नहीं रहा थम, तीन दिन से मेघ बरस रहे झमाझम 
JJN News Adverties

Weather Update: उत्तराखंड राज्य(uttarakhand) में भारी बारिश का दौर शुरू हुए अब 3 दिन हो चुके है और अभी भी बारिश का सिलसिला बरकरार है। पिछले तीन दिनो से राज्य में मूसलाधार बारिश होने के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कुमाऊँ मंडल(kumaon) के अधिकांश जिलों में बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। 
और अभी भी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है। मौसम विभाग(meteorological department) के मुताबिक आने वाली 12 तारीख तक राज्य में मॉनसून(monsoon) की गतिविधियां तेज रहने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी किये गए पूर्वानुमान के मुताबिक आज भी पूरा दिन भारी बारिश होने वाली है और बारिश का प्रकोप ख़ास तौर पर कुमाऊँ में ही देखने को मिलेगा। वही गढ़वाल मंडल के भी कुछ जनपदों में गरज-चमक के साथ तेज बौछार होने के आसार जताए गए है। बता दें कि राज्य के देहरादून(dehradun), नैनीताल(nainital), चंपावत(champawat) और पौड़ी(pauri) जनपदों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट(yellow alert) जारी किया गया है। 

वही मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कुमाऊं के 4 जनपदों जिनमे नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा और बागेश्वर शामिल है उनमे आज भी कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में जिला अधिकारियों द्वारा छुट्टी घोषित की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक 12 अक्‍टूबर तक कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बिजली चमकने और तेज बारिश होने की भी आशंका है मौसम विभाग ने सभी स्‍थानीय लोगों और पर्यटकों से सावधान रहने और पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से बचने की सलाह दी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties