दो दिन में प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हुई बर्फबारी व बारिश का असर बुधवार और बृहस्पतिवार को देखने को मिलेगा। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले को छोड़ सभी जिलों में पाला पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया गया
Uttarakhand Weather: दो दिन में प्रदेश के पर्वतीय जिलों(hilly districts) में हुई बर्फबारी व बारिश(snowfall and rain) का असर बुधवार और बृहस्पतिवार को देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र(Meteorological Center) की ओर से 11 और 12 दिसंबर को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर(Haridwar and Udham Singh Nagar) जिले को छोड़ सभी जिलों में पाला पड़ने का येलो अलर्ट(yellow alert) जारी किया गया है।इन जिलों में शीतलहर से भी ठिठुरन बढ़ेगी। पूर्वानुमान के अनुसार, 13 दिसंबर के बाद प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। मंगलवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री की कमी के साथ 21.8 डिग्री पर रहा, जबकि रात का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री की कमी के साथ 5.6 डिग्री रहा। बुधवार के तापमान की बात करें तो दून का अधिकतम तापमान(maximum temperature) 24 और न्यूनतम तापमान सात डिग्री रहने के आसार है।