उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सोमवार देर शाम बर्फबारी के बाद आज मंगलवार को मौसम साफ बना हुआ है। राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के सभी इलाकों में धूप खिली है। जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली।
Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) के पहाड़ी इलाकों में सोमवार देर शाम बर्फबारी(snowfall) के बाद आज मंगलवार को मौसम साफ बना हुआ है। राजधानी देहरादून(dehradun) समेत प्रदेश के सभी इलाकों में धूप खिली है। जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह(Bikram Singh, director of the Meteorological Center) ने बताया कि मंगलवार से प्रदेश का मौसम एक बार फिर शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।
इस दौरान केवल हरिद्वार और उधमसिंह नगर(Haridwar and Udham Singh Nagar) जनपदों में एक-दो दिन कही-कहीं सुबह के समय कोहरा छाये रहने की संभावना है। 11 फरवरी तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) के सक्रिय होने की संभावना नहीं है। इससे पहले राज्य में सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम ने एक बार फिर करवट ली, लेकिन इसका असर मैदानी क्षेत्रों में आंशिक रूप से देखा गया।
चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार और देहरादून(Chamoli, Rudraprayag, Uttarkashi, Tehri, Pauri, Haridwar and Dehradun) जिलों में कहीं-कहीं दोपहर बाद बादल छाये रहे तो कहीं आंशिक रूप से दो से तीन घंटे बादल रहे।
वही बता दे उत्तराखंड में फरवरी में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी में सिर्फ तीन दिन बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग(weather department) के मुताबिक फरवरी में उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में मासिक न्यूनतम तापमान भी सामान्य से कम रहने की संभावना है।