उत्तराखंड की बेटी युक्ति का कमाल, इस परीक्षा में हासिल की देश में 168वीं रैंक 

The news is from Almora district where Yukti Pandey, a research student of Soban Singh Jeena Vishwavidyalaya, has has secured all india rank 168th rank in NET JRF exam .

उत्तराखंड की बेटी युक्ति का कमाल, इस परीक्षा में हासिल की देश में 168वीं रैंक 
JJN News Adverties

उत्तराखंड(Uttarkhand) से प्रतियोगी परीक्षा से जुड़ी एकअच्छी खबर सामने आ रही है | ये खबर अल्मोड़ा(Almora) जिले से है जहां सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय (Soban Singh Jeena University) की शोध छात्रा युक्ति पाण्डे (Yukti Pandey) ने उत्तराखंड सेट और CSIR-NET JRF की परीक्षा में जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

युक्ति पांडे ने NET JRF परीक्षा में देशभर में 168वीं रैंक हासिल की है। जानकारी के मुताबिक युक्ति वर्तमान में सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय से भौतिक विज्ञान में डॉ. नंदन सिंह बिष्ट(Dr. Nandan Singh Bisht) के मार्गदर्शन में पीएचडी (PHD) कर रही हैं। युक्ति ने अपनी इस सफलता का श्रेय पिता चंद्र शेखर पाण्डे, माता मंजू पाण्डे, गुरूजनों और बड़े भाई को दिया है। युक्ति की इस सफलता से न केवल घर पर बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties