अल्मोड़ा में विभिन्न संगठनों ने निकाली होली की झांकी, यात्रा को दिवंगत रंगकर्मी शिवचरण पांडे को किया समर्पित

वरिष्ठ रंगकर्मी एवं अल्मोड़ा के प्रसिद्ध होलीयार स्वर्गीय श्री शिवचरण पांडे जी को समर्पित अल्मोड़े की ऐतिहासिक खड़ी होली का आयोजन किया गया।

अल्मोड़ा में विभिन्न संगठनों ने निकाली होली की झांकी, यात्रा को दिवंगत रंगकर्मी शिवचरण पांडे को किया समर्पित
JJN News Adverties

विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा, विक्टोरिया एवं गोल्डन परिवार अल्मोड़ा, धर्म जागरण समन्वय अल्मोड़ा और डी शैडो ग्रुप के सम्मिलित तत्वाधान से वरिष्ठ रंगकर्मी एवं अल्मोड़ा के प्रसिद्ध होलीयार स्वर्गीय श्री शिवचरण पांडे जी को समर्पित अल्मोड़े की ऐतिहासिक खड़ी होली का आयोजन किया गया, खड़ी होली गायन में महिलाओं की होली और पुरुषों की होली आयोजित की गई, सम्मिलित रूप से होली गायन करते होलयारों ने बाटा चौक, खड़ी बाजार, रघुनाथ मंदिर, जोहरी बाजार, मल्ली बाजार होते हुए मुरली मनोहर मंदिर की परिक्रमा करते हुए सिद्धिनौला होते हुए गांधी पार्क में होली का समापन किया गया।

विभिन्न स्थानों पर होल्यारों के द्वारा अल्मोड़ा में गाए जाने वाली खड़ी होली, कुमाऊनी होली और कुमाऊनी झोड़े चाचरी आदि गीतों के माध्यम से कुमाऊं में प्रचलित खड़ी होली की टोली का सुंदर संदेश समाज के सामने प्रस्तुत किया। विभिन्न स्थानों पर सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा होलीयारों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई। 

कार्यक्रम संयोजक विहान संस्था के सचिव देवेंद्र भट्ट एवं पूर्व व्यापार मंडल महासचिव मनोज पवार ने कहा कि अपनी आने वाली युवा पीढ़ी को अपनी लोक संस्कृति से लोक त्योहारों से अवगत कराने हेतु समाज में इस तरह की गतिविधियां करते रहना हम सभी का दायित्व है। समस्त कार्यक्रम में वरिष्ठ रंगकर्मी मनमोहन चौधरी, भास्कर जोशी, सोमेश्वर के वरिष्ठ रंगकर्मी विक्की भाकुनी, वरिष्ठ रंगकर्मी एवं पत्रकार नवीन बिष्ट, राकेश कुमार, रमेश लाल, पूरन राम, नरेश, युवा रंगकर्मी संदीप नयाल, ममता वाणी भट्ट, सूरज वाणी, गोपाल मेर, आशीष भारती, उमेश कुमार, निशा मेहरा, दिव्या अधिकारी, दिव्या जोशी, शुभंकर कांडपाल आदि के विशेष सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties