Uttarakhand Weather Today: दून समेत चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

  प्रदेश के चार जिलों में रविवार को भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है

Uttarakhand Weather Today: दून समेत चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
JJN News Adverties

Uttarakhand Weather Today:  प्रदेश के चार जिलों में रविवार को भारी बारिश(Heavy Rain) के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र(Meteorological Center) की ओर से देहरादून(Dehradun), पौड़ी(Pauri), ऊधमसिंह नगर(Udhamsingh nagar) और नैनीताल(Nainital) जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट(Yellow Alert) जारी किया गया है। इसके अलावा अल्मोड़ा(Almora), टिहरी(Tihri), पिथौरागढ़(Pithoragarh), चमोली(Chamoli), उत्तरकाशी(Uttarkashi), रुद्रप्रयाग(Rudrpryag), हरिद्वार(Haridwar) जिले के कुछ इलाकों में भी कई दौर की तेज बारिश हो सकती है।आने वाले दिनों की बात करें तो 17 जुलाई तक प्रदेश में बारिश की यही स्थिति रहने के आसार हैं। पर्वतीय जिलों(hilly districts) के साथ मैदानी इलाकों में भी कई दौर की तेज बारिश हो सकती है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties