जेलेटिन ट्यूब मामले में वांछित अभियुक्त धरा, चट्टान काटने के लिए अपने ठेकेदार पिता से लिया था विस्फोटक

अल्मोड़ा जिले के सल्ट में मिले जेलेटिन ट्यूब मामले में पुलिस के हाथ एक और सफलता लगी है। इस मामले में पुलिस ने वांछित एक अभियुक्त को धर दबोचा है।

जेलेटिन ट्यूब मामले में वांछित अभियुक्त धरा, चट्टान काटने के लिए अपने ठेकेदार पिता से लिया था विस्फोटक
JJN News Adverties

अल्मोड़ा जिले के सल्ट (Salt) में मिले जेलेटिन ट्यूब मामले में पुलिस (Police) के हाथ एक और सफलता लगी है। इस मामले में पुलिस ने वांछित एक अभियुक्त को धर दबोचा है। थाना सल्ट क्षेत्र में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डभरा के पास झाड़ियों के पास खुले स्थान से 161 बेलनाकार जेलेटिन ट्यूब बरामद हुई थी।

इसमें पुलिस एक अभियुक्त प्रशांत कुमार बिष्ट को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। एसएसपी देवेंद्र पींचा (SSP Devendra Pincha) ने अन्य संलिप्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए थे। पुलिस टीम ने इस मामले में वांछित अभियुक्त ललित सिंह पाटनी उर्फ लवी निवासी ग्राम व पोस्ट पाटी थाना पाटी जिला चंपावत को भिकियासैंण से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ललित ने बताया कि साल 2016-17 में तीन किमी लंबी सड़क निमार्ण का कार्य किया था। इसमें प्रशांत कुमार बिष्ट और वह पार्टनर थे। निर्माणाधीन सड़क में चट्टान काटने के लिए ललित ने अपने ठेकेदार पिता से जेलेटिन ट्यूब ली थी। वर्तमान में पिता का निधन हो चुका है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties